हरियाणा. प्रदेश में पुलिस महकमों में पेंडिंग केसों पर गृह मंत्रालय की ओर से सख्त रुख अपनाने के बाद पुलिस महकमे के जांच अधिकारियों ने सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है। मात्र 45 दिन में इन्वेस्टिगेशन को लेकर पेंडिंग चल रहे 3206 केसों को निपटा दिया है।
पुलिस ने प्रदेश में हर दिन 71 केसों की इन्वेस्टिगेशन पूरी की है। तीन जिलों को छोड़ दिया जाए, ताकि पुलिस के जीआरपी समेत सभी जिलों में पेंडिंग केसों में कमी आई है। गृह मंत्रालय मिलने के बाद अनिल विज की ओर से पिछले साल 15 दिसंबर को सभी एसपी से पेंडिंग केसों की रिपोर्ट तलब की थी। उस वक्त कुल 30 हजार 481 केस ऐसे थे, जो जांच के वजह से पेंडिंग थे।