Fact Check: UP के बाराबंकी में कोरोना वायरस को लेकर अफवाह, किसी मरीज के संक्रमण की पुष्टि नहीं


सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है। दावा किया गया है कि बाराबंकी के स्वास्थ्य विभाग ने इलाके में कोरोना वायरस की पुष्टि की है।


विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह अफवाह साबित हुआ है। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की पुष्टि नहीं हुई है।


क्या है वायरल पोस्ट में?


फेसबुक यूजर ‘शेख नूरु’ ने वायरल तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है, ”#यूपी के बाराबंकी से लाइव अपडेट !!! पोस्ट को शेयर करे ताकि लोग शतर्क रहे !! #चीन में तेजी से फैलने के बाद कोराना वायरस बाराबंकी तक आ गया! कोरोना का एक मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, मचा हुआ है #फतेहपुर तहसील के बिशुनपुर गांव में मिला है पहला मरीज स्वास्थ्य विभाग बाराबंकी ने पुष्टि की है !!! #आप सभी लोग सतर्क रहें ये एक घातक जानलेवा बीमारी है जिसका कोई इलाज ही नही है !! एहतियात ही इसका इलाज है अपने हाथ पेर मुह नाक कान, सभी को बार बार धोते रहे यही इसका इलाज है कि ये वायरस आप ने अंदर न जा सके !!”


सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इन तस्वीरों को मिलते-जुलते और समान दावे के साथ शेयर किया है।


पड़ताल


वायरल हो रही तस्वीरों का रिवर्स इमेज किए जाने पर ‘Newskranti.com’ पर 5 फरवरी 2020 को प्रकाशित आर्टिकल का लिंक मिला, जिसमें इन तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है।