जोधपुर. लूणी थाना इलाके के कांकाणी-नीमला हाईवे पर रात को लूणी थाने के एक सब इंस्पेक्टर व महिला कांस्टेबल की वाहनों के निरीक्षण की ड्यूटी लगी थी। रात को गुजरात राज्य की एक कार जैसे ही उनके पास से गुजरनी चाही, उन्होंने उसे रोका। पुलिस जीप में बैठे सब इंस्पेक्टर प्रकाश ने महिला कांस्टेबल सुनीता को सौदेबाजी के लिए कार चालक के पास भेजा। चालक के सीट बेल्ट नहीं लगा था। इसके बाद चालक को लगातार नियम समझाए गए।
व्यापारियाें ने घूस लेती महिला कांस्टेबल का वीडिया वायरल
• Manish Videh